बिहार में 6 SDO का तबादला, राज्य में 12 BAS अफसरों का ट्रांसफर, देखिये पूरी लिस्ट

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 May 2020 02:15:08 PM IST

बिहार में 6 SDO का तबादला, राज्य में 12 BAS अफसरों का ट्रांसफर, देखिये पूरी लिस्ट

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां सरकार की ओर से एक नई अधिसूचना जारी की गई है. इस नए नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार में 12 BAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमें 6 अनुमंडलों के एसडीएम भी शामिल हैं.


सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल एसडीओ मेघावी, रक्सौल एसडीओ अमित कुमार, समस्तपुर के दलसिंघसराय एसडीएम विष्णुदेव मंडल, अररिया के एसडीओ रोजी कुमारी, गया एसडीओ सतेंद्र प्रसाद और सीवान एसडीएम संजीव कुमार का तबादला किया गया है. 


सरकार की ओर से जारी इस नए आदेश के मुताबिक कुमार रविंद्र को पकड़ीदयाल का एसडीओ, ज्ञानेंद्र कुमार को दलसिंघसराय का एसडीएम, शैलेन्द्र कुमार दिवाकर को अररिया एसडीएम, इंद्रवीर कुमार को गया एसडीओ, राम बाबू बैठा को सीवान एसडीएम और आरती कुमारी को रक्सौल का नया एसडीओ बनाया गया है.