बिहार में 4638 अस्सिटेंट प्रोफेसर की बहाली, कैंडिडेट्स यहां से भरें ऑनलाइन फॉर्म

बिहार में 4638 अस्सिटेंट प्रोफेसर की बहाली, कैंडिडेट्स यहां से भरें ऑनलाइन फॉर्म

PATNA :  बिहार के 13 यूनिवर्सिटी में कुल 4638 अस्सिटेंट प्रोफेसर की बहाली की प्रकिया शुरू हो गई है. इन पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर इच्छुक कैंडिडेट्स अस्सिटेंट प्रोफेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. 2 नवंबर तक इस पद के लिए आवेदन किया जा सकता है. इस खबर में नीचे ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट की लिंक दी गई है.


बिहार के 13 परंपरागत विश्वविद्यालयों में 52 अलग-अलग विषयों के लिए 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की अधिसूचना शिक्षा विभाग ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से की है. बिहार के 13 परंपरागत विश्वविद्यालयों में 52 विषयों के 4638 रिक्त पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जाएगी. इन पदों पर बहाली के लिए कल यानी कि 23 सितंबर से अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.


बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर इच्छुक कैंडिडेट्स अस्सिटेंट प्रोफेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. विषयवार भेजी गयी 52 विषयों की रिक्तियों की सूची के मुताबिक सबसे कम अरबी और विधि विषय में 2-2 तो सबसे अधिक समाज शास्त्र विषय में 424 रिक्ति भेजी गयी है. अंग्रेजी में 253, उर्दू में 100, फारसी में 14, मैथिली में 43, संस्कृत में 76, हिन्दी में 292, इतिहास में 316, एआईएएच में 55, गृह विज्ञान में 83, पीएमआईआर में 18, भूगोल में 142, राजनीतिक शास्त्र में 280, अर्थशास्त्र में 268, दर्शनशास्त्र में 144, लोक प्रशासन में 108, ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय में 12, भौतिकी में 8, रसायन में 300, बॉटनी में 332, गणित में 333, जंतु विज्ञान में 261 सहायक प्राध्यापकों के पद आयोग को दिए गए हैं.


👉 यहां भरें ऑनलाइन फॉर्म


बिहार के 13 परंपरागत विश्वविद्यालयों में 4638 सहायक प्राध्यापकों की बहाली की जाएगी. मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि में 2, वीकेवी यूनिवर्सिटी आरा में 428, मगध यूनिवर्सिटी  बोधगया में 381, पूर्णिया यूनिवर्सिटी में 213, बीएनमंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा में 377, पटना यूनिवर्सिटी में 273, तिलकामांझी यूनिवर्सिटी  भागलपुर में 276, एलएमएनयू दरभंगा में 856, केएसडीएसयू दरभंगा में 192, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 462, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में 603, मुंगेर यूनिवर्सिटी में 245 और जयप्रकाश विवि छपरा में 319 पदों पर बहाई की जाएगी.



शिक्षा विभाग के मुताबिक इन रिक्तियों की गणना 31 दिसंबर 2019 तक के आधार पर की गयी हैं. 115 अंकों पर बनेगी मेधा सूची सहायक प्राध्यापकों के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा पिछले ही माह अधिसूचित 'बिहार के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के पदों पर नियुक्ति परिनियम-2020' के तहत सहायक प्राध्यापकों की बहाली होगी.  इसमें एकेडमिक कैरियर के लिए 100 जबकि साक्षात्कार के लिए 15 अंक तय हैं.  कुल 115 अंकों में से प्राप्त अंकों के योग के आधार पर अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी.  नियम के मुताबिक सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने वाले वर्ष की पहली जनवरी को अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 55 वर्ष तय है। नियुक्ति अखिल भारतीय स्तर पर विज्ञापन के तहत होगी.  नियुक्ति में एकेडमिक कैरियर के लिए तय किए गए 100 अंकों में 80 अंक एकेडमिक स्कोर जबकि 10 अंक शोध प्रकाशन पर तथा 10 अंक शिक्षण अनुभव पर है.