1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Jun 2020 07:18:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. पुलिस मुख्यालय की ओर से तबादले की नई लिस्ट जारी की गई है. विभाग की ओर से जारी इस लिस्ट के मुताबिक 39 दारोगा, 33 एएसआई, 54 सिपाही, एक चालक और 5 हवलदार का तबादला किया गया है. तबादले की पूरी लिस्ट इस खबर में नीचे दी हुई है.
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी इस नई लिस्ट में ऐसे पुलिसवाले शामिल हैं, जो मेडिकल और अन्य आधार पर तबादला चाहते थे. इन अफसरों और सिपाहियों की ओर से तबादले की अनुशंसा की गई थी. जिसके बाद मुख्यालय ने उन्हें जिला बल इकाई में तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया है.
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी इस नए पत्र में अन्य 634 और पुलिसवाले भी शामिल हैं. लेकिन इनके छुट्टी के अभ्यावेदन को विभाग ने अस्वीकृत कर दिया है. जो बिहार के विभिन्न जिलों में अपनी पोस्टिंग चाहते थे. इनमें दारोगा, जमादार, हवलदार, सिपाही और चालक शामिल हैं.