बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, 348 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, 348 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव

PATNA : विश्व में कोरोना वायरस से तबाही मची हुई है. इंडिया में भी अब तक लगभग 4 हजार से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए हैं. भारत के कई इलाकों में स्थिति दब धीरे-धीरे गंभीर होते जा रही है. हालांकि कोरोना को लेकर बिहार से एक अच्छी खबर सामने आई है. बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर किसी भी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.


बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक आज 348 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बिहार के लिए यह राहत भरी खबर है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक बिहार में मात्र 32 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसमें से एक मरीज की मौत हुई है. जबकि कुछ मरीज ठीक भी हुए हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हालांकि उनलोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक बिहार में कुल 3293 निगेटिव रिपोर्ट पाए गए हैं. इसके साथ ही 11584 यात्रियों को निगरानी के लिए नामांकित किया गया है. हालांकि 2898 लोगों ने 14 दिनों का निगराणी को पूरा कर लिया है. सूबे के 1173 स्थानों पर IEC सामग्री प्रदर्शित किये जा रहे हैं.