1st Bihar Published by: Badal Updated Fri, 01 Jan 2021 03:30:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में तीन कैदियों की मौत हो गई है. आरा, छपरा और हाजीपुर जेल में बंद तीनों कैदियों की जान गई है. तीनों कैदी पहले से बीमार चल रहे थे, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ा है. दो कैदियों की मौत पटना के पीएमसीएच में हुई है जबकि एक कैदी ने आरा में दम तोड़ा है.
पीएमसीएच में जिन दो कैदियों की मौत हुई है, उसमें एक कैदी छपरा जेल में बंद था. मृतक कैदी की पहचान पप्पू कुमार (30) के रूप में की गई है, जिसे कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बताया जा रहा है कि शराब के मामले में इसे गिरफ्तार किया गया था. जिसकी तबीयत ख़राब होने के बाद छपरा जेल प्रशासन ने इसे पटना रेफर किया था.
पीएमसीएच में मरने वाले दूसरे कैदी की पहचान सूरज पंडित के रूप में की गई है, जो हाजीपुर जेल में बंद था. सूरज को मर्डर केस में जेल में रखा गया था. टीओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ठंड लगने की शिकायत पर हाजीपुर जेल प्रशासन ने इसे पटना पीएमसीएच में रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान इसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सूरज पिछले 4 साल से जेल में बंद था. मर्डर केस में यह सजा काट रहा था.
तीसरे कैदी की मौत आरा में हुई है. कैदी कई दिनों से बीमार चल रहा था. जमीन विवाद के एक मामले में इसे जेल में बंद किया गया था. मृतक कैदी आरा शहर के मोती टोला का रहने वाला था. कैदी की मौत के बाद उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.