3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, एक ने लिया वीआरएस

3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, एक ने लिया वीआरएस

PATNA : इस वक्त की ताजा खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है. जहां 3 आईएएस अधिकारियों को सरकार ने अतिरिक्त प्रभार दिया है. 2006 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर सिंह को श्रम आयुक्त सह निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्रम संसाधन विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. चंद्रशेखर सिंह फिलहाल निदेशक पंचायती राज के पद पर तैनात है. साथ ही साथ उनके पास परियोजना निदेशक बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी पटना का अतिरिक्त प्रभार है. 


इसके अलावा सरकार ने 2012 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं. जिसकी वजह से संजीव कुमार को इसका प्रभार दिया गया है. संजीव कुमार फिलहाल निदेशक विज्ञान एवं प्रार्थी की विभाग के पद पर तैनात हैं.


सरकार ने 2013 बैच की आईएएस अधिकारी शैलजा शर्मा को लघु जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया है. शैलजा शर्मा फिलहाल संयुक्त सचिव पद निर्माण विभाग के पद पर पदस्थापित है.


इसके अलावा 2006 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार चौधरी को सरकार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी है. सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात सुरेंद्र कुमार झा ने वीआरएस के लिए सरकार से निवेदन किया था, जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. उन्होंने रिटायरमेंट के 3 महीने पहले वीआरएस ले लिया है.