बिहार में 'क्रिमिनलों का मन' डे, 3 घंटे में 4 को मारी गोली, 6 जिलों में ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार में 'क्रिमिनलों का मन' डे, 3 घंटे में 4 को मारी गोली, 6 जिलों में ताबड़तोड़ फायरिंग

PATNA : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्रिमिनलों ने अपना मन बना लिया है. अपराधी पुलिस की नाक में दम कर रखे हैं. सोमवार की देर शाम महज 3 घंटे में अपराधियों 4 लोगों को गोली मार दी. पटना, अररिया, वैशाली, छपरा, मधेपुरा और सासाराम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. 


पहली वारदात मधेपुरा जिले के सदर थाना इलाके के पतराहा गांव की है. जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर अररिया में भी अपराधियों ने एक ऑटो ड्राइवर को देर शाम गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसे इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है.


तीसरी घटना छपरा जिले की है. जहां अपराधियों ने नगरा आउट पोस्ट इलाके के केपटेढा मेन रोड पर एक युवक को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक लूटपाट के दौरान अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. रोहतास जिले के सासाराम इलाके में भी अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी. घटना नगर थाना के धर्मशाला चौक स्थित एक कोचिंग में स्टूडेंट को गोली मारी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कौशल विकास मिशन की कोचिंग सेंटर में गोलीबारी की गई है. 


फायरिंग की पहली वारदात पटना जिले की है. जहां अपराधियों ने बाढ़ इलाके में बख्तियारपुर थाना के बाजार में मेडिकल दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में जेडीयू के युवा नेता राजकुमार राजू की बाल-बाल जान बची. इसके बाद वैशाली में भी मनियारपुर में भी क्रिमिनलों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के ऑफिस में फायरिंग की. अपराधियों ने 2 लाख रुपये हर महीने रंगदारी की मांग की है. यह कंपनी फिलहाल राघोपुर के कच्ची दरगाह सिक्स लेन का निर्माण कार्य करा रही है.