बिहार में अबतक 25 डॉक्टरों की कोरोना से मौत, IMA ने सरकार से मांगी मदद

बिहार में अबतक 25 डॉक्टरों की कोरोना से मौत, IMA ने सरकार से मांगी मदद

DESK : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन हजरों की संख्या में नए लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के करीब पहुंचने वाला है. 

वहीं बिहार में भी हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं और कई लोगों की मौत हो गई है.इन सब के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  ने एक आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि बिहार में कोरोना से अब तक 25 डॉक्टरों की मौत हो गई है. सबका लिस्ट जारी करते हुए आईएमए ने उनके परिवारों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है.  

IMA की सूची के अनुसार पटना में 7 डॉक्टरों की मौत हुई है. जिसमें पीएमसीएच में ईएनटी विभाग के डॉ एनके. सिंह, डॉ अवधेश प्रसाद सिंह, पीएमसीएच के रेडियोथेरेपी विभाग से सेवानिवृत्‍त डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, सीनियर डेंटल सर्जन डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ परमानंद कुमार, पटना के डॉ यूके श्रीवास्तव और डॉ दीपक शामिल हैं.

वहीं कोरोना से  मुजफ्फरपुर के डॉ संजीव कुमार, डॉ वी बीपी सिन्हा, समस्तीपुर के सिविल सर्जन रहे डॉ रति रमण झा और डॉ पी महतो, भागलपुर के डॉ आर बी झा, छपरा के डॉ आनंद शंकर, समेत 25 डॉक्टरों की  मौत हो गई है.