PATNA : पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 17 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना वायरस 249 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक रिकवरी रेशियो में भी कोई सुधार नहीं हुआ है। राज्य के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1788 है।
राज्य के अंदर कोरोना के एक्टिव केस की अगर बात करें तो यह संख्या 12361 है जबकि सूबे में अब तक 26308 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच की संख्या 14199 है जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है। बिहार में अब तक 456324 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार का असर हुआ है राज्य में अब तक 14 हजार टेस्ट एक दिन में नहीं हुई थी। मुख्यमंत्री ने 20 हजार कोरोना टेस्ट प्रतिदिन कराने का लक्ष्य दिया है और शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को इसके लिए जमकर क्लास भी लगी थी।