1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Jan 2021 06:38:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. बिहार में दो आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है. राज्य सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है.
बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. 2007 बैच के आईपीएस अफसर दलजीत सिंह और 1990 बैच के आईपीएस नीरज सिन्हा को प्रमोशन मिला है. आईपीएस दलजीत सिंह को डीआईजी और नीरज सिन्हा को एडीजी से डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है.
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से इन दोनों अफसरों को प्रोफोर्मा प्रोन्नति दी गई है.

