1st Bihar Published by: Updated Fri, 12 Jun 2020 11:47:11 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से, जहां बिहार के 2 अहम विभागों के सचिवों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर अधिकारी पंकज कुमार पाल और विनय कुमार का तबादला कर दिया गया है.
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक खाद्ध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव एवं (प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, पटना के अतिरिक्त प्रभार) से पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना में पदस्थापित किया गया है. तबादले के बाद पंकज पाल पूर्व के सभी अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगे.

वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव (अतिरिक्त प्रभार- मिशन निदेशक, बिहार विकास मिशन, पटना ) विनय कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, खाद्द एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. विनय कुमार अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम , पटना तथा मिशन नेदशक बिहार विकास मिशन, पटना के अतिरिक्त प्रभार में पहले की तरह ही बने रहेंगें.