1st Bihar Published by: Updated Wed, 21 Apr 2021 08:34:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में 1 मई से 18 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया है. सीएम नीतीश ने थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए कहा है कि 18 वर्ष और इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.
थोड़ी देर पहले नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुफ्त वैक्सीन दिए जाने की मांग रखी थी. सुशील मोदी ने असम समेत अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा था कि इन राज्यों में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त व्यक्ति इन दी जा रही है. बिहार सरकार को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए सुशील मोदी के ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा कर दी.
बिहार चुनाव के दौरान एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन दिए जाने का वादा किया था. राज्य में अभी 45 वर्ष तक के लोगों को सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है और अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मई से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.