PATNA : बिहार में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान राज्यभर में अभियंताओं, राजमिस्त्रियों को जहां भूकंपरोधी भवन निर्माण की ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं मदरसा और संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दो-दो शिक्षकों को फोकल शिक्षक के रूप में ट्रेनिंग दी जाएगी.
प्राधिकारण में भूकंप सुरक्षा सप्ताह आयोजन के लिए बैठक को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के उपाध्यक्ष व्यास ने कहा कि आयोजन में भीड़ नहीं होनी चाहिए. कोविड- 19 के संक्रमण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भूकंप के खतरों से बचाव के लिए आमलोगों, कॉलेज और स्कूलों के छात्रों आदि को जानकारी दी जाएगी. वहीं जगह-जगह होर्डिंग लगाकर लोगों को भूकंप में क्या करना है या क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी दी जाएगी. छात्रों के बीच इसके लिए लिफ़्लेट्स बांटे जाएंगे.
वहीं मॉकड्रिल कर लोगों को बताया जाएगा कि भूकंप के हालात में कैसे बचा जाए और दूसरों की कैसे मदद की जाए. उपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिया और एसडीआरएफ, बिहटा में बहु आपदा प्रवण विषय पर सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जनवरी को शुरू किया जाएगा. इसमें वोलेंटियर को आपदा से निपटने की जानकारी दी जाएगी. बैठक में प्राधिकारण के सदस्य पीएन राय, एसडीआरएफ के कमांडेंट फ़रोगुदिन, केके झा, ओएसडी शशिभूषण तिवारी, बीके मिश्रा, शिवशंकर मिश्रा, एके उपाध्याय आदि मौजूद थे.