PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी रोकथाम को लेकर सरकार अपने स्तर से काम कर रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों को प्रतिनियुक्त किया है. इनके अलावा सरकार ने 4 आईएएस अफसरों को भी प्रतिनियुक्ति की है.
बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों को पटना, गया और भागलपुर जिले में भेजा है. पटना में तीन आईएएस अधिकारियों की तैनाती की गई है. पटना समाहरणालय में कोरोना से रोकथाम के लिए जिन तीन आईएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उसमें रोहतास में तैनात नवीन कुमार, नालंदा में तैनात सुमित कुमार और समस्तीपुर में पोस्टेड विक्रम विरकर को पटना समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसके अलावा सुपौल में पदस्थापित दीपक कुमार मिश्रा को भागलपुर समाहरणालय में तैनात किया गया है.