बिहारी मजदूरों ने स्टेशन पर लूटी पानी की बोतलें, सूरत से लौट रहे थे मुंगेर

बिहारी मजदूरों ने स्टेशन पर लूटी पानी की बोतलें, सूरत से लौट रहे थे मुंगेर

PATNA : रेलवे का दावा है कि वे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वालों मजदूरों की तमाम तरह की सुख-सुविधाओं का ख्याल रख रहा है।ट्रेन से आने वाले मजदूरों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती है जिससे व्यवस्था की पोल खुल ही जाती है। बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे पानी की बोतले लूटते नजर आ रहे हैं।


तस्वीर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन का है जहां सूरत से मुंगेर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन रुकी तो वहां अचानक ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच होड़ मच गयी। ट्रेन से उतर-उतर कर लोग वहां पड़ी पानी की बोतलों को लूटने लगे। हजारों की संख्या में बड़ी बोतलों में जिसके हाथ जो लगा वो लेकर ट्रेन में सवार हो गया। ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा लेकिन कोई रोक-टोक करने वाला नहीं दिखा। इस दौरान रखी गयी हजारों पानी की बोतलें लूट ली गयी।


अब सवाल उठता है कि आखिर हजारों की संख्या में बोतलें क्यों रखी गयी थी। यात्रियों को ही देने के लिए रखी गयी थी या फिर ये किसी वेंडर ने रखा था और अगर रखा गया था तो फिर इसके देख-रेख की व्य़वस्था क्यों  नहीं की गयी। भई आखिर मजदूरों की इसमें क्या गलती ठहरी, वे प्यासे रहे होंगे काफी दूर से सफर कर अपने घर को जा रहे थे। रास्ते में पीने के पानी दिखी तो उठा लिया।


खैर मामला जो भी हो लेकिन इस तरह की तस्वीरें व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़ा करती हैं क्या रेलवे का दावा झूठा है जो मजदूरों को सुरक्षित और व्यवस्थित ढ़ंग से घर पहुंचाने का दावा लगातार कर रही है। इसके अलावे भी कई ऐसी तस्वीरें लगातार सामने आती रही हैं जिसमें यात्रियों को स्टेशन पर खाना लूटते हुए पाया गया। तो क्या महज खोखले दावों के सहारे ही रेलवे अपनी पीठ थपथपा रही है और प्रवासी मजदूरों की बार-बार फजीहत हो रही है।