बिहार : मजदूरी करने गया था शख्स, बदमाशों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, हत्या के विरोध में हंगामा

बिहार : मजदूरी करने गया था शख्स, बदमाशों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, हत्या के विरोध में हंगामा

SASARAM : सासाराम में आपसी विवाद में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना धौढ़ार ओपी क्षेत्र के धनकाढ़ा गांव की है। बताया जाता है कि मृतक मजदूर एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों में पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।


जानकारी के मुताबिक धनकाढ़ा गांव निवासी हरिलाल राम का बेटा वकील राम गांव में ही बनाए जा रहे एक मकान में मजदूरी करता था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


आनन-फानन में ग्रामीण उसे सासाराम सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों में मिली परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है।


इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों और भीम आर्मी के सदस्यों ने शव को सड़क पर रखकर पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की और जमकर हंगामा मचाया।