बाढ़ पर सदन में बवाल, विपक्ष ने कहा - हवा में चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

बाढ़ पर सदन में बवाल, विपक्ष ने कहा - हवा में चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

PATNA : उत्तर बिहार में उफनती नदियों ने हालात बिगाड़ दिए हैं. उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आंकड़े के मुताबिक अबतक 23 लोग डूब चुके हैं. बाढ़ के मुद्दा आज सदन में खूब गूंजा. विपक्ष ने सरकार को घेरा आज विधान सभा में विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि दरभंगा समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह है. साथ ही यह आरोप लगाया कि ‘सरकार का कोई रेस्क्यू ऑपरेशन जमीन पर नहीं है. वहीं सदानंद सिंह ने कहा कि बाढ़ के मुद्दे पर सदन पर विशेष बहस हो. य विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति गंभीर है. साथ ही उन्होंने कहा कि सदस्य इस मामले की उचित समय में उठाएं.