बिहार: महादलित महिला ने मेयर के पति और जेठ के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए ये गंभीर आरोप

बिहार: महादलित महिला ने मेयर के पति और जेठ के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए ये गंभीर आरोप

SASARAM: सासाराम नगर निगम इन दोनों अखाड़ा बन गया है। एक दूसरे के पर आरोप प्रत्यारोप के बाद अब मुकदमाबाजी भी शुरू हो गई है। सासाराम के वार्ड नंबर में 44 में एक महिला सफाई कर्मी ने मेयर काजल कुमार के पति और जेठ पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग एवं दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया है।


पूरे मामले पर मेयर का कहना है कि स्थानीय राजनीतिक के कारण गुड़िया कुमारी नामक एक सफाई कर्मी को मोहरा बनाकर कुछ लोग उनके परिवार को परेशान करना चाहते हैं। उन्होंने नगर आयुक्त सहित अपने विपक्षियों पर साजिश का आरोप लगाया। 


वहीं मेयर के पति एवं जेठ पर मुकदमा करने वाली सफाई कर्मी गुड़िया देवी कहती है कि पिछले दिनों जब वह आवास योजना की लाभ के लिए मेयर के निजी आवास पर गई, तो वहां उसके साथ जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया।


इसके बाद नगर थाने में जाकर काफी मुश्किल से केस दर्ज कराया जा सका। इस मामले की जांच नगर थाना की पुलिस कर रही है लेकिन मेयर काजल कुमारी इसके लिए नगर आयुक्त को जिम्मेदार बता रही हैं और साजिश के तहत उनके पति एवं परिवार के लोगों को परेशान करने की बात कही है।