SASARAM: रोहतास में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। आशंका जताई जा रही है की घरेलू विवाद को लेकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है। घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र के काजीपुर धोबिनिया टीकर के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक आशा देवी नौहट्टा थाना के जयंतीपुर के रहने वाले संजय चौहान की पत्नी थी। दो छोटे-छोटे बच्चे सत्यम कुमार तथा आदित्य कुमार के साथ उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। नौहट्टा थाना की पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतका आशा देवी के पति संजय चौहान का कहना है कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी तो हाल के दिनों में ही डेहरी से इलाज करा कर लौटा था। उसने बताया कि घर में पुआल रखने को लेकर कुछ विवाद हो गया था, संभवत: इस विवाद में हुई बहस के बाद पत्नी ने ऐसा कदम उठाया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है। गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। वहीं मृतक महिला के मायके वालों ने पति संजय पर ही अपनी पत्नी एवं बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।