बिहार: महिला ने दो बच्चों के साथ खाया जहर : मां-बेटी की मौत ; मोबाइल के लिए पति से हुआ था विवाद

बिहार: महिला ने दो बच्चों के साथ खाया जहर : मां-बेटी की मौत ; मोबाइल के लिए पति से हुआ था विवाद

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक मामूली सी बात पर एक महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। पति से मोबाइल के लिए विवाद होने के बाद महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि दूसरे बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना तुर्की थानाक्षेत्र के ताड़सन गांव की है।


मृतकों की पहचान ताड़सन गांव निवासी मंजीत महतो की 35 वर्षीया पत्नी रिंजू देवी और उसकी चार साल की बेटी प्रियांशु कुमारी के रूप में हुई है। जबकि 6 साल का बेटे किशन कुमार की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि रिंजू का उसके पति मंजीत के साथ पिछले कुछ दिनों से मोबाइल फोन के लिए विवाद हो रहा था।


रिंजू ने पति से झगड़े के बाद दोनों बच्चों के साथ गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद महिला और दोनों बच्चे बेहोश हो गए। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में महिला और दोनों बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटा किशन की हालत नाजुक है।