Budget 2025: मंत्री नीतीश मिश्रा ने आम बजट का किया स्वागत, Budget को बताया विकसित भारत के संकल्प के प्रति समर्पित परीक्षा से वंचित इंटर छात्रा पहुंचीं मानवाधिकार आयोग, DEO और केंद्राधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज मकान मालिक की दबंगई देखिये: घर खाली नहीं किया तो महिला शिक्षिका को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर कमरे में किया कैद Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग ने की बड़ी तैयारी, 51 दिन के भीतर लगेंगी 15 फैक्ट्री; युवाओं को मिलेंगे नए अवसर पटना के A.N. कॉलेज की छात्रा 2 दिनों से गायब, थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज Delhi Assembly Election: बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए गए मतगणना प्रेक्षक,लिस्ट देखें... आम बजट ने बिहार को फिर किया उपेक्षित, बोले मुकेश सहनी..ना माया मिली ना राम 20 साल से दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से रह रहे 21 बांग्लादेशी पर बड़ी कार्रवाई, 18 को उनके देश भेजा गया, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार Road Accident in bihar : बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल Bihar Politics: बिहार की जनता CM नीतीश के प्रशासकीय पुरुषार्थ की मुरीद, ऐसी ईमानदारी-शासकीय सूझबूझ किसी दूसरे नेता में नहीं, JDU ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
29-Apr-2022 06:21 PM
Gaya: बिहार सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई अभियान चलाई है। लेकिन सुशासन की सरकार में क्या सच में महिलाएं सुरक्षित है? ये सवाल हर घर ही महिलाओं की है। यौन उत्पीड़न का आरोप न सिर्फ आम आदमी पर लगा है, बल्कि सुरक्षा देने वाले ही भक्षक बन जाते है। ऐसा ही एक मामला गया से आ रही है, जहां जिला पंचायती राज अधिकारी के ऊपर एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। डीपीआरओ कार्यालय में ही काम करने वाली महिला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में महिलाकर्मी ने डीपीआरओ की गंदी करतूतों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है। पत्र के संज्ञान में आते ही पटना से गया तक का प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया। गया के डीएम डॉ. त्याग राजन ने तत्काल जांच के आदेश दिया है। उन्होंने डीडीसी से 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
बताया जाता है कि पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र में कहा है कि डीपीआरओ राजीव ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया है और धमकी भी दी है। आगे यह भी लिखा है कि डीपीआरओ अपने काले शीशे वाले चैंबर में लैपटॉप का बहाना बनाकर अंदर बुलाए। पहले तो खूब डांटा, जब मेरे आंखों में आंसू आ गया तो वहां खड़े ड्राइवर को पानी लाने के बहाने बाहर भेज दिया। उसके बाहर जाते ही डीपीआरओ ने मुझे पकड़ लिया और गंदी हरकतें करने लगे। जब मैंने मना किया और कमरे से भागने की कोशिश करने लगी तो डीपीआरओ ने पीछे से पकड़ लिया। कहने लगे कि यह बातें किसी भी तरह से बाहर आई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। जिसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी।
इस पत्र में पीड़िता ने सिर्फ अपने नाम और मोहल्ले का ही जिक्र किया है। सूचना के अनुसार पंचायती राज कार्यालय में उस नाम की कोई महिला कार्यरत नहीं है। कार्यालय में काम कर रही अन्य महिला कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री को भेजी गयी चिट्ठी को लेकर पूछे गये सवाल पर डीपीआरओ राजीव कुमार भड़क उठे। डीपीआरओ का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है और वह ऐसी किसी भी महिला को नहीं जानते। उन्होंने यह भी कहा है कि जांच से क्या होता है, हमने लिख कर दे दिया है कि जिस नाम से मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है, उस नाम की कोई महिला कर्मी है ही नहीं।
वहीं, कार्यालय के लोगों का कहना है कि महिला ने अपना वास्तव नाम छुपाया है। शिकायत पत्र में जो भी लिखा है वो दूसरे नाम से लिखा गया है। पीड़िता के साथ राजीव की कई तस्वीरें भी सामने आयी हैं। कर्मियों का कहना है कि अगर सही से जांच हो तो सारी बातें सामने आ जाएंगी। जिसके बाद जांच दल ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले का जिम्मा उप विकास आयुक्त को दी गयी है। जांच दल में जिला प्रोग्राम अधिकारी और श्रम अधीक्षक भी शामिल हैं।