SASARAM: रोहतास के सासाराम में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। आपसी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के रामेश्वर गंज में आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट एवं फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से साधु सोनकर नाम का नामक एक युवक घायल हो गया है। युवक की हालत चिंता से बाहर बताई जा रही है। इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में उसका चल रहा है। युवक चलनिया का रहने वाला है तथा कल्लू सोनकर का पुत्र है।
वहीं इस दौरान हुई मारपीट में रामबाबू सोनकर एवं सुमन सोनकर भी घायल हो गया है। उन दोनों का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि यह लोग फूटपाती दुकानदार हैं और सड़क पर दुकान लगाने को लेकर इन लोगों में विवाद हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है एवं मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।