DESK: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान बिहार सहित देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हुई। जिसके बाद राज्य सरकार ने ऑक्सीजन के लिए कई ताबड़तोड़ फैसले लिए। वही केंद्र सरकार से भी ऑक्सीजन की मांग की गयी। जिसके बाद अब बिहार को ऑक्सीजन के आवंटन का कोटा बढ़ा दिया गया है। अब केंद्र सरकार के द्वारा बिहार को 214 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगाा वही रेमडेसिविर का कोटा भी केंद्र सरकार ने बढ़ाया।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बिहार को ऑक्सीजन के आवंटन का कोटा बढ़ा दिया गया है। अब बिहार को 214 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होगा। वही रेमडेसिविर का कोटा भी केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया है। मंगल पांडेय ने कहा कि 21 अप्रैल से 9 मई के बीच बिहार को कुल 87800 रेमडेसिविर की डोज आवंटित किया गया है। लगभग 28 हज़ार डोज बिहार को प्राप्त हो चुका है जिसमें से लगभग 20 हज़ार डोज बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों एवं राज्य के सभी जिलों में भेजे जा चुके है।