बिहार: दिनदहाड़े किराना कारोबारी से लूट, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

बिहार: दिनदहाड़े किराना कारोबारी से लूट, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

MADHEPURA: बिहार में बेखौफ अपराधी हर दिन लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने किराना कारोबारी से लूटपाट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। घटना मठाही ओपी शिविर के मठाही बाजार की है।


दरअसल, बदमाशों ने मठाही बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर किराना व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मठाही बाजार के वार्ड संख्या एक निवासी किराना कारोबारी विजय रस्तोगी अपनी किराना दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान सोमवार की दोपहर करीब दो बजे हथियार से लैस दो बदमाश उनकी दुकान में घुस गए।


इस दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गल्ला में रखे बीस हजार रुपया लूटकर फरार हो गए। गोली की आवास सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके के कारोबारियों में दहशत का माहौल है।