PATNA : इस वक्त एक बड़ी खरब बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रही है. नदी में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए हैं. जिसमें से दो बच्चों की मौत हो गई है. मासूम की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना वैशाली जिले के भगवानपुर की है, जहां शाह मियां रोहुआ गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गड्ढे में नहाने गए 4 बच्ची अचानक पानी में डूब गए. इस दौरान 2 बच्चे कि गहरे पानी में डूब कर मौत हो ग.ई जबकि दो बच्चों को चिमनी भट्टे पर मौजूद ट्रैक्टर चालक ने सुरक्षित बचा लिया. घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतकों में 10 वर्षीय नीतीश कुमार और 9 वर्षीय तनु कुमारी शामिल है, जो आपस में पड़ोसी हैं. बताया जाता है कि चारों बच्चे गड्ढे में नहा रहे थे. इसी दौरान डूबने लगे जिसके बाद दो बच्चों को तो किसी तरह बचा लिया गया. जबकि दो बच्चे की डूबकर मौत हो गई है. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. उसके बाद अंचलाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद निराला ने मौके पर पहुंचकर उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तब जाकर हंगामा शांत हो सका.