बिहार की सियासत के लिए कल बड़ा दिन, पटना में नीतीश की रैली दिल्ली में चिराग की बैठक

बिहार की सियासत के लिए कल बड़ा दिन, पटना में नीतीश की रैली दिल्ली में चिराग की बैठक

PATNA: बिहार की सियासत के लिए कल का दिन बड़ा दिन साबित होने वाला है। कयास तो यह भी है कि कल बिहार की सियासत की कुछ धुंधली तस्वीरें भी साफ हो सकती है। कल पटना में सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली है दूसरी तरफ लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने दोपहर दो बजे दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी है। चिराग पासवान की इस बैठक को लेकर पहले से यह कयास लग रहे हैं जिस तरह से उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वे बैठक में कोई बड़ा फैसला चुनाव और गठबंधन को लेकर ले सकते हैं। 


चिराग पासवान की बैठक और नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली पर सबकी नजर अब इसलिए भी होगी क्योंकि चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। एससी-एसटी को लेकर जो फैसला बिहार सरकार ने किया है चिराग पासवान ने उसको चुनावी घोषणा बता दिया है। नीतीश कुमार को बकायदा चिट्ठी लिखकर चिराग पासवान ने उनके फैसले पर सवाल उठाए हैं। जाहिर है चिराग पासवान के इस हमले के बाद जेडीयू और एलजेपी के बीच की कड़वाहट और बढ़ गयी है। यह सवाल भी है कि क्या नीतीश कुमार कल की वर्चुअल रैली में चिराग पासवान को भी जवाब देंगे? जैसा वे अक्सर करते हैं बिना नाम लिए अपने उपर हमला करने वाले लोगों को जवाब देते हैं या तंज कसते हैं। 


दूसरी तरफ सवाल यह भी है कि चिराग पासवान के ताजा हमले से यह साफ है कि उनके तेवर नहीं बदले हैं और वे नीतीश कुमार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की जिद पर अड़े हैं ऐसे में क्या दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद वाकई चिराग पासवान कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं और आज जो हमला उन्होंने नीतीश कुमार पर किया है उसे इसी का संकेत माना जाए?