बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को भी झेलना पड़ा बॉलीवुड माफियाओं का भेदभाव, कहा- अब नहीं गायेंगी बॉलीवुड के कवर सॉन्ग

बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को भी झेलना पड़ा बॉलीवुड माफियाओं का भेदभाव, कहा- अब नहीं गायेंगी बॉलीवुड के कवर सॉन्ग

DESK : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बहुत आहत कर दिया है. सुशांत की मौत से आहत मैथिली ठाकुर ने आज दर्शकों के साथ अपनी भावनायें शेयर की. मैथिली ठाकुर ने कहा कि सुशांत की मौत के बाद जिन चीजों की चर्चा हो रही है उसका सामना उन्हें भी करना पडा है. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा एलान कर दिया.


मैथिली के साथ भी हुआ भेदभाव
सुशांत की मौत के बाद आज मैथिली ठाकुर अपने भाई ऋषभ ठाकुर के यू ट्यूब चैनल पर लोगों से मुखातिक हुई. मैथिली अपने भाई ऋषभ के साथ ही परफॉरमेंस करती रही हैं. मैथिली ठाकुर ने स्वीकारा है कि आज जिन चीजों की चर्चा हो रही है कुछ ऐसी ही चीज उन्होंने भी एक्सपीरियंस किया है. लेकिन उन्होंने उसे छोड़ दिया. उन्होंने उसे दबा दिया क्योंकि वे खुद अभी स्ट्रगल कर रही हैं. मैथिली ठाकुर ने कहा कि अब उन्हें जो चीज पसंद है वो करेंगी अच्छे से, जो चीज नहीं पसंद है वो नहीं करेंगी.


अब नहीं गायेंगी बॉलीवुड के गाने
उन्होंने कहा कि अब वे बॉलीवुड के गाने नहीं गायेंगी. उनके यू ट्यूब चैनल पर बॉलीवुड का कवर सॉन्ग नहीं डाला जायेगा. हम आपको बता दें कि कवर सॉन्ग का मतलब होता है वैसा लोकप्रिय गाना जिसे मूल रूप से किसी और गायक या गायिका ने गाया होता है. बाद में अगर कोई उसी गाने को गाता है तो उसे कवर सॉन्ग कहा जाता है.


 




 

View this post on Instagram

 








Absolutely True !!!

A post shared by  Maithili R Thakur (@maithilithakur) on



मैथिली ठाकुर ने अपने वीडियो में कहा कि 'हमने अपने यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड गानों को कवर करना शुरू किया.  इसके बाद जो रिस्पॉन्स मिला, वह बहुत अच्छा था. पिछले एक साल  में इस चैनल के सब्सक्राइबर की 1.5 मिलियन क्रास हो गए. लेकिन अब से हम जो बॉलीवुड गानों को कवर करते थे, उसे रोक रहे हैं. इसका कारण मुझे नहीं मालूम. एक अंदर से फिलिंग आई.मैंने पापा से चर्चा भी की. पिछले दो दिनों से बहुत सारी चीजें दिमाग में आती जा रही है. टीवी पर और सोशल मीडिया पर हम लगातार देख रहे हैं. मैं इंस्टाग्राम भी चला रहूं, तो वहीं चीजें आ रही हैं. कैसी ग़लत-ग़लत चीजें हो रही हैं.’




इससे पहले मैथिली ने अपने इस्टांग्राम पर कंगना रनौट का बहुचर्चित वीडियो भी पोस्ट किया था. इस वीडियो में कंगना रनौट ने सुंशात के जाने के बाद बॉलीवुड को काफी खरी ख़ोटी सुनाई है. कंगना ने इस वीडियो में नेपोटिज़्म पर निशाना साधा है. कंगना रनौत के वीडियो को शेयर करते हुए मैथिली ने इससे सहमति जताई है.