ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

बिहार की बेटी चुनी गई सुपर-100 वीरगाथा विजेता, गणतंत्र दिवस समारोह में होगी सम्मानित

बिहार की बेटी चुनी गई सुपर-100 वीरगाथा विजेता, गणतंत्र दिवस समारोह में होगी सम्मानित

MUNGER:  26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुंगेर की बेटी प्रांजलि राज वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 की नेशनल विजेता पुरस्कार से सम्मानित होगी। प्रांजलि राज को 75 वीं गणतंत्र दिवस परेड समारोह दिल्ली के राजपथ पर गेस्ट अतिथि के रूप में बुलावा आया है। दिल्ली में प्रांजलि रक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित होंगीं, जो मुंगेर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है।


दरअसल, बेटियां आज किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। घर संभालने से लेकर फाइटर जेट उड़ाने तक हर फील्ड में वो बेटों के कदम से कदम मिला चल रही हैं। उसी कड़ी में मुंगेर के हसनगंज निवासी शिक्षक प्रशांत कुमार की बेटी प्रांजलि राज ने वह सफलता हासिल की है, जो बड़े-बड़ों के नसीब में नहीं होता है। 13 वर्षीय प्रांजलि राज नेट्रोडेम अकादमी कक्षा 8वीं की छात्रा हैं जिसका चयन सुपर-100 वीरगाथा विजेता के रूप में हुआ है।


जिसके लिए प्रांजलि राज को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह में अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जहां उन्हें देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों सम्मानित किया जाएगा। साथ ही परेड में शामिल होने का और देश के राष्ट्रपति के साथ साथ प्रधानमंत्री से मिलने का भी मौका मिलेगा। प्रांजलि ने भारत सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 के मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन वीडियो के क्षेत्र में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय आदिवासी समुदाय विद्रोह विषय पर अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया है।


इस विषय पर पूरे देश में सिर्फ 3 प्रतिभागियों को निर्णायकों द्वारा विजेता घोषित किया गया है। प्रांजलि  की इस सफलता से मुंगेर जिला के साथ बिहार का नाम देश में रौशन हुआ है। इतना प्रांजलि राज के पिता प्रशांत कुमार और माता अंजली भी कई अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। माता और पिता ने बताया की बचपन से ही टैलेंटेड हैं। प्रांजलि अपनी स्कूली शैक्षणिक योग्यता को बरकरार रखते हुए कम उम्र से ही क्रिएटिव आर्ट जैसे प्रतियोगी गतिविधियों में शामिल होती रही हैं। उन्होंने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभी तक कई ईनाम राशि, प्रमाण-पत्र, मेडल और पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।