MADHUBANI: मधुबनी में एक युवक का शव खेत से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। मृतक के परिजनों हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक, लखनौर थाना क्षेत्र स्थित लौफा पंचायत के सहनी टोल स्थित ईंट भट्टा के पास सुखी पोखर के दक्षिण महाड़ स्थित खेत में से युवक का शव बरामद दिया गया है। मृतक की पहचान नरुआर गांव के मोहमद अख्तर के 22वर्षीय बेटे शमी आलम के रूप में की गई है।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। युवक के परिजनों ने अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को खेत में फेंकने की आशंका जताई है।
रिपोर्ट- कुमार गौरव