KISHANGANJ: बड़ी खबर किशनगंज से आ रही है, जहां खनन पदाधिकारी वीणा कुमारी पर गाज गिरी है। जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। रिश्वतखोरी के आरोप में राज्य सरकार ने बीना कुमारी को हटा दिया। मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है।
दरअसल, जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था, जिसके बाद डीएम की अनुशंसा पर वे हटायीं गई। बीना कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर अवैध गिट्टी लदे ट्रक को छोड़ दिया था। डीएम ने खनन विभाग की कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी।
दरअसल, ये पहला मामला नहीं है जब किसी अधिकारी को रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा गया है। आए दिन कई अधिकारीयों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।