MUZAFFARPUR: बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी पर 55 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगा है. हाजीपुर पुलिस ने मिठनपुरा पुलिस के मदद से गिरफ्तार किया है. गबन को लेकर हाजीपुर नगर थाना में केस दर्ज था.
आरोप लगा है कि वैशाली खादी ग्रामोद्योग का हाजीपुर के गांधी आश्रम में प्रधान कार्यालय में गोदाम है. इस गोदाम में अध्यक्ष ने 2015 से ताला लगा दिया. उसमें 50 लाख रुपए के खादी के कपड़े और 5 लाख रुपए का सामान था. सभी सामान बर्बाद हो गया. जिसके बाद वैशाली जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री सात्यकी कुमार ने हाजीपुर के नगर थाने में केस करने का आवेदन दिया था, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ को वह कोर्ट में परिवाद दायर किया था.
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था केस
कोर्ट ने जब आदेश दिया तो उसको लेकर केस दर्ज किया गया था. जिसमें गबन समेत अन्य धाराओं में जनवरी 2020 में केस दर्ज हुआ. जब पुलिस मामले की जांच की तो आरोप सही पाया गया. जिसके बाद गिरफ्तारी का आदेश हुआ. अब पुलिस ने गबन के आरोपी रामचंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मूलत: सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सूरजन पकड़ी का रहने वाला है.