बिहार के ये 23 जिले हुए धूम्रपानमुक्त, मंगल पांडेय ने दी जानकारी

बिहार के ये 23 जिले हुए धूम्रपानमुक्त, मंगल पांडेय ने दी जानकारी

BIHAR: बिहार के 38 जिलों में से 23 जिले धूम्रपानमुक्त हो गए हैं। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने ये महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इसके लिए ख़ुशी भी ज़ाहिर की है। आपको बता दें कि राज्य के अबतक कुल 23 जिले धूम्रपान मुक्त जिले घोषित कर दिए गए हैं। राहत वाली बात ये भी है कि बिहार में तंबाकू सेवन करने वालों का प्रतिशत 53.5 से घट कर 25.9 प्रतिशत हो गया है। 


धूम्रपान से मुक्त होने वाले जिनो में पटना, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, अरवल, जहानाबाद, गया, जमुई, लखीसराय, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, खगड़िया, शेखपुरा शामिल हैं। इन जिलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें लोगों ने अपना भरपूर योगदान दिया है। 


बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, 'तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, बिहार की महत्वपूर्ण उपलब्धि। राज्य के अब तक कुल 23 जिले धूम्रपान मुक्त जिले हुए घोषित। बिहार में तम्बाकू सेवन करने वालों का प्रतिशत 53.5 से घट कर हुआ 25.9 प्रतिशत।'