बिहार के यूनिवर्सिटी में अब नई पेंशन योजना, राजभवन ने जारी की अधिसूचना

बिहार के यूनिवर्सिटी में अब नई पेंशन योजना, राजभवन ने जारी की अधिसूचना

PATNA: बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और उनके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मियों के लिए नई अंशदायी पेंशन योजना लागू हो गई है.

नई पेंशन योजना 2005 और उसके बाद नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए लागू की गई है. शुक्रवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान द्वारा नई अंशदायी पेंशन योजना के नियम को स्वीकृति प्रदान करने के बाद राज्यपाल सचिवालय ने इसे अधिसूचित कर दिया है.


पेंशन योजना को लेकर शिक्षा विभाग ने पहले से ही अपनी सहमति दे दी थी इसके तहत सभी विश्वविद्यालय और उनके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों में स्वीकृत नियमित पदों के विरुद्ध नियुक्त अध्यापक अधिकारियों और सभी कर्मियों को नई अंशदायी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.