1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Feb 2024 10:38:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: गृह विभाग के निर्देश पर आज बिहार के तमाम जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी। पटना के बेऊर जेल में भी छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान बेऊर जेल के सभी वार्डों को खंगाला गया। कई घंटे तक बेऊर जेल में चली छापेमारी में दो सिम कार्ड और तंबाकू पुलिस ने बरामद किया। जेल के अंदर मोबाइल सिम कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि यह सिम किसका है और यह जेल के अंदर कैसे पहुंचा।
इस मौके पर सिटी एसपी मध्य, पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सदर एसडीओ के अलावा फुलवारी एएसपी भी मौजूद थे। इसके अलावे कई थानों की पुलिस भी मौजूद थी। बिहार के अन्य जिलों के विभिन्न जेलों में भी एसपी और डीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। हालांकि जिलों के जेलों में क्या कुछ मिला इसकी जानकारी अभी नहीं आ पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम पटना आ रही है। पटना के लेमन टी होटल में प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इस बैठक में बिहार के डीजीपी, एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। बिहार के सभी जिलों के जेलों में आज एक साथ हुई छापेमारी को इस बैठक से भी जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार को छापेमारी के दौरान पटना के बेऊर जेल से दो सिम कार्ड बरामद किये जाने के मामले की फिलहाल जांच की जा रही है।