SUPAUL : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप ने सुपौल में कोहराम मचा दिया है. संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. इसके बाद भी लोग कोविड 19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों की अनदेखी करते नज़र आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे दुकानदारों पर एक्शन लिया है.
सुपौल के त्रिवेणीगंज में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर सरकार के द्वारा जाड़ी गाइडलाइन का उल्लंघन करना दुकानदारों को महँगा पर गया. अनुमंडल प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया है. जिले के त्रिवेणीगंज में अनुमंडल पदाधिकारी शेख जेड हसन, डीएसपी गणपति ठाकुर एवं एसएचओ संदीप कुमार सिंह ने बाज़ार में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 9 दुकानों को सील कर दिया है.
जिसमें त्रिवेणीगंज बाज़ार में दो दुकान, लक्ष्मीनिया में एक दुकान, जदिया में दो दुकान, कोरियापट्टी में एक दुकान, छातापुर में दो दुकान, डहरिया में एक दुकान समेत कुल 9 दुकानों को नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सील कर दिया है. इसके साथ ही लक्ष्मीनिया से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. बता दें कि गुरूवार को सुपौल में कोरोना के 423 नए मामले सामने आए हैं. जिले में 2 हज़ार 722कोरोना संक्रमित लोग हैं, जो ईलाजरत हैं.