सुपौल में महिला और बच्ची के साथ गैंगरेप, होटल में 4 लड़कों ने किया बलात्कार, दोनों को 6 हजार में बेच दी थीं गांव की दो महिलाएं

सुपौल में महिला और बच्ची के साथ गैंगरेप, होटल में 4 लड़कों ने किया बलात्कार, दोनों को 6 हजार में बेच दी थीं गांव की दो महिलाएं

SUPAUL : बिहार के सुपौल जिले से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसे जानकार आपके पैर तले जमीन खिसक जाएगी. होटल के एक कमरे में महिला और एक मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों को 6 हजार रुपये में खरीदकर 4 दरिंदों ने उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया है. घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.


वारदात सुपौल जिले के पिपरा थाना इलाके की है. यहां सुपौल शहर के एक नामचीन होटल चार लड़कों ने एक महिला और बच्ची के साथ बर्बरता की. बदमाशों ने उनके साथ होटल के कमरे में पूरी रात बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया और सुबह होते ही दोनों को किसनपुर गांव के पास ले जाकर छोड़ दिया. ये घटना बुधवार की बताई जा रही है, जो एक दिन बाद शुक्रवार को प्रकाश में आया है.


इस घटना के बाद जब दोनों पीड़िता किसी तरह अपने घर रोते बिलखते पहुंची तो परिजनों हतप्रद रह गए. पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई तो परिवार वालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. दोनों ने बताया कि किस तरह गांव की ही रहने वाली दो महिलाओं ने उन्हें दरिंदों के हाथों 6 हजार रुपये में बेच दिया. 


इसके बाद मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई लेकिन वो दोनों आरोपी महिला वहां नही पहुँची. शुक्रवार को पीड़िता की ओर से आवेदन देकर पिपरा थाना में न्याय की गुहार लगाई गई है. पिपरा पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और उन 4 आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.