सुपौल में एक व्यक्ति का मर्डर, लॉकडाउन के दौरान बदमाशों ने मारी

सुपौल में एक व्यक्ति का मर्डर, लॉकडाउन के दौरान बदमाशों ने मारी

SUPAUL : बिहार में कोरोना के साथ-साथ आपराधिक घटनाएं भी बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है. जहां बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां अंदौली पंचायत के बैजनाथपुर गांव में अपराधियों ने एक शख्स की हत्या कर दी. मृतक की पहचान भागवत यादव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक के भतीजे विवेक ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. भागवत की पत्नी अमला देवी ने बताया कि उसके पति दरवाजे पर मवेशी बांधने के लिए पति खूंटा जमीन में गाड़ रहा था. इसी दौरान विवेक ने पति के ऊपर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. 


इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दोनों सगे भाई हैं और दोनों में बासडीह बंटवारा को लेकर विवाद हुआ. इसमें उसके भतीजा विवेक ने गोली चला दी जिसमें भागवत की मौत हो गई. फिलहाल विवेक की मां को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.