बिहार में बड़ी डकैती : 10 लाख कैश लेकर भागे 6 बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 Oct 2021 11:41:42 AM IST

बिहार में बड़ी डकैती : 10 लाख कैश लेकर भागे 6 बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

SUPAUL : बिहार में पुलिस का इकबाल बिलकुल खत्म हो चुका है. हर दिन लूट, डकैती, हत्या और रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने फ्लिप्कार्ट ऑफिस में 10 लाख के कैश और सामानों की डकैती की है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. 


घटना सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ चौक की है. मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 6 की संख्या में बदमाश पहुंचे. फ्लिप्कार्ट ऑफिस को निशाने बनाते हुए उन्होंने 10 लाख कैश और अन्य सामानों की डकैती कर ली. मामले की जानकारी आज सुबह पुलिस को दी गई. 


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है. अपराधियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ऑफिस के स्टाफ और अन्य लोगों से पूछताछ जारी है.