बिहार : ड्यूटी पर तैनात दारोगा की मौत, हार्ट अटैक आने से गई जान

बिहार : ड्यूटी पर तैनात दारोगा की मौत, हार्ट अटैक आने से गई जान

SIWAN : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ड्यूटी पर तैनात ASI की अचानक से मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि ASI को हार्ट अटैक आया था. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


घटना सीवान जिले की है. मिली जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से जिले के एक एएसआई की मौत हो गयी. एएसआई नवादा जिले के बरबीघा निवासी श्यामदेव प्रसाद थे. श्यामदेव प्रसाद पिछले एक साल से नगर थाने में पदस्थापित थे. रोज की तरह उनकी ड्यूटी लगी थी. स्टेशन रोड में पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी, जिसकी सूचना उन्होंने अपने सहकर्मियों को दी. 


बाद में उन्हें पास के ही एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर तबीयत बिगड़ते देख बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. लेकिन, कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी. 


इधर एएसआई की मौत की खबर पूरे पुलिस महकमे में फैल गयी. जानकारी मिलते ही एसपी अभिनव कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एएसआई की मौत से जिला पुलिस महकमे में शोक की लहर है.