1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Oct 2021 07:59:49 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है. पुलिस और पब्लिक में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिला है. इस घटना में एक दारोगा और एक महिला सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गई है. पुलिस ने अपने बचाव में दो राउंड हवाई फायरिंग की है.
घटना सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना इलाके की है. यहां रायपुर में पुलिस और पब्लिक में जबरदस्त मारपीट हुई है. पुलिस के ऊपर पथराव किया गया है. हमले में एक दारोगा और एक महिला सिपाही चोटिल हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों को गंभीर चोटे आई हैं. जख्मी हालत में साथी पुलिसकर्मियों ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दो रआउंफ हवाई फायरिंग की है. घटना के बाद इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया है. दूसरे थाने से भी पुलिस टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है, जिन्होंने मोर्चा संभाला है.