1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Fri, 08 Oct 2021 06:57:19 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार में इन दिनों अपराधी लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है. बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र की है. यहां बसवरिया के पास बेखौफ बदमाशों ने सरेशाम एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना के बाद युवक हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.