अपना काम बनता, भाड़ में जाये जनता : पटना को स्मार्ट सिटी बनाने वाले मंत्री जी का जलवा देखिए..

PATNA : राजधानी पटना की 80 फ़ीसदी आबादी बाढ़ और जलजमाव को झेलने पर मजबूर है. कई इलाके ऐसे हैं जहां पिछले 3 दिनों से बिजली गुल है, ना तो पीने का पानी है और ना खाने का कोई सामान. सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि आपदा से प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है. 

आपदा के बीच फंसे लोगों की नजरें अब सरकारी मदद की बजाय अपने आसपास जमा हुए पानी पर टिकी हुई हैं. सबको इस बात का इंतजार है कि कब घरों के आसपास जमा पानी निकले और जिंदगी पटरी पर वापस आए. पटना वासियों को इस मुसीबत से निकालने की जवाबदेही जिस विभाग के ऊपर है उसके मंत्री सुरेश शर्मा हैं.

बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग का जिम्मा इन्हीं के कंधों पर है. लेकिन मंत्री जी अपना काम बनता वाले... फंडे पर चलते है. तभी तो मंत्री जी ने अपने सरकारी आवास पर आधे दर्जन से ज्यादा सफाईकर्मियों को लगाकर बारिश का जमा हुआ पानी निकलवा दिया. भले ही लोग पानी में रहने को मजबूर हों लेकिन बारिश में डूबा मंत्री जी का बंगला स्मार्ट बन गया है. फर्स्ट बिहार झारखंड की यह एक्सक्लुसिव रिपोर्ट देखिए...