बिहार में शिक्षकों को बड़ी राहत: स्कूलों में छठ महापर्व की रहेगी छुट्टी, फजीहत के बाद केके पाठक ने वापस लिया आदेश

बिहार में शिक्षकों को बड़ी राहत: स्कूलों में छठ महापर्व की रहेगी छुट्टी, फजीहत के बाद केके पाठक ने वापस लिया आदेश

PATNA: छठ महापर्व के दौरान बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। फजीहत के बाद शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि सभी सरकारी स्कूलों में छठ की छुट्टी रहेगी। इससे पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से आदेश जारी किया गया था कि छठ के दिन भी शिक्षकों और प्रधानाचार्य को स्कूलों में आना होगा, जबकि बच्चों के लिए छुट्टी होगी। शिक्षा विभाग ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है।


दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की तरफ से सभी डीईओ को छठ की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया गया था। केके पाठक की ओर से जारी आदेश के अनुसार छठ के दौरान शिक्षकों और प्रधानाचार्य को स्कूलों में आने को कहा गया था, जबकि बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी।13 से 21 नवंबर के बीच सभी नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूलों में योगदान करने को कहा गया था। ऐसे में सभी स्कूलों को खुला रखने का निर्देश दिया गया था। 


छठ पर्व की छुट्टी रद्द होने के बाद शिक्षक संघों ने इसका विरोध किया और छठ में शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने पर सियासत भी शुरू हो गई थी। फजीहत होता देख शिक्षा विभाग बैकफुट पर आया और छठ की छुट्टी को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी डीईओ को आदेश जारी किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के मुताबिक, अब छठ के मौके पर 19 और 20 नवंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस दिन नवनियुक्त शिक्षकों का योजदान नहीं कराया जाएगा हालांकि विभाग ने 21 नवंबर को हर हाल में योगदान करने का निर्देश नवनियुक्त शिक्षकों को दिया है।


बता दें कि शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का दायित्व संभालने के बाद से ही केके पाठक लगातार सख्त फैसले ले रहे हैं। उनके फैसलों को लेकर जहां शिक्षक संघों में रोष दिखता है वहीं उनके फैसलों को लेकर सियासत भी खूब होती है। इससे पहले हिंदुओं के त्योहारों की छुट्टियां रद्द होने को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो चुकी है। शिक्षा विभाग द्वारा रक्षाबंधन, दुर्गा पूजा छुट्टियां रद्द की गई थीं। नवनियुक्त शिक्षकों के योजदान को लेकर छठ की छुट्टियों को भी केके पाठक ने रद्द कर दिया था लेकिन इससे पहले की यह सियासी रूप लेता शिक्षा विभाग ने अपने आदेश को वापस ले लिया और स्कूलों में छठ की छुट्टी घोषित कर दी गई।