बिहार : बैंक मैनेजर समेत दो पर FIR, मरे हुए व्यक्ति के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 26 लाख निकालने का आरोप

बिहार : बैंक मैनेजर समेत दो पर FIR, मरे हुए व्यक्ति के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 26 लाख निकालने का आरोप

SASARAM : बिहार के रोहतास जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. यहां बैंक ऑफ बड़ौदा में एक मृतक व्यक्ति के खाते से 26 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. कोर्ट ने इस मामले में कोर्ट ने बैंक मैनेजर समेत दो लोगों पर केस करने का आदेश दिया है.


फर्जी हस्ताक्षर द्वारा मृतक के बैंक खाते से लाखों रूपये की निकासी से जुड़े एक मामले के परिवाद पर सुनवाई करते हुए प्रभारी सीजेएम राघवेन्द्र नारायण सिंह के न्यायालय ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सासाराम शाखा के प्रबंधक सहित दो पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है. आईपीसी की धारा 156(3) के तहत सासाराम नगर थाना को मामले की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है.


उक्त मामले का परिवाद रविन्द्र कुमार निवासी नूरनगंज, सासाराम ने अपने छोटे भाई सतेन्द्र कुमार एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के सासाराम शाखा के तत्कालीन प्रबंधक के खिलाफ परिवाद संख्या 610/21 में दर्ज कराया था.


दर्ज परिवाद के अनुसार उक्त आरोपियों ने मिलकर परिवादी के पिता की मृत्यु होने के पश्चात उनके बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सासाराम से मृतक के फर्जी हस्ताक्षर द्वारा उनके बैंक खाता से 26 लाख रुपये की निकासी करने का आरोप लगाया है.