सासाराम में मर्डर, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

सासाराम में मर्डर, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

SASARAM : इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के रोहतास जिले से सामने आ रही है. बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 


वारदात रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र की है. यहां बदमाशों ने भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कछवां थाना क्षेत्र के ढोढनडीह निवासी राजकिशोर तिवारी का पुत्र धर्मेंद्र तिवारी गांव से सकला बाजार की ओर जा रहा था. तभी नाथा बिगहा गांव के समीप उसकी गोली मार हत्या कर दी. 


घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.