बिहार के सरकारी स्कूलों में संस्कृत की परीक्षा में पूछे गये इस्लाम पर सवाल, एक प्रश्नपत्र में ऐसे 10 सवाल

बिहार के सरकारी स्कूलों में संस्कृत की परीक्षा में पूछे गये इस्लाम पर सवाल, एक प्रश्नपत्र में ऐसे 10 सवाल

MUNGER: बिहार में शिक्षा विभाग हर रोज नया विवाद खड़ा कर रहा है. अब स्कूली बच्चों से परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे गये हैं, जिस पर विवाद उठ खड़ा हुआ है. सरकारी स्कूलों में संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम यानि मुसलमानों से संबंधित पूरे 10 सवाल पूछे गये.


मुंगेर में स्कूली बच्चों से पूछे गये सवाल

दरअसल शिक्षा विभाग में केके पाठक के एक्शन में आने के बाद कई तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की हर महीने परीक्षा लेने का आदेश जारी कर रखा है. इसके तहत ही मुंगेर में अक्टूबर माह की नौवीं कक्षा परीक्षा ली जा रही है. गुरुवार को बच्चों ने संस्कृत की परीक्षा दी. 


नौंवी क्लास की संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम से संबंधित पूरे 10 सवाल पूछे गये. देखिये संस्कृत की परीक्षा में कौन कौन से सवाल पूछे गये.

1.    'इफ्तार' क्या होता है?

2.    रोजा किस समय खोला जाता है ? क्या देखकर खोला जाता है ?

3.    फितरा किसे कहते हैं ?

4.    ईद में क्या क्या पकवान बनता है ?

5.    ईद कैसा पर्व है ?

6.    जकात किसे कहा जाता है?

7.    मुसलमानों का सर्वोत्तम पर्व कौन है?

8.    ईद में कौन सा पकवान प्रसिद्ध है?

9.    ईद में क्या-क्या होता है?

10.    ईद पर्व क्या संदेश देता है?  


संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम पर सवाल पूछे जाने पर सवाल उठे रहे हैं. मुंगेर से बीजेपी के विधायक प्रणव कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार छात्रों के भविष्य साथ खिलवाड़ कर रही है. हिन्दू धर्म और संस्कृति को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है. विधायक ने कहा है कि वे इस मामले को विधानसभा में उठायेंगे. उधर, शिक्षा विभाग ने कहा है कि सारे सवाल सिलेबस के मुताबिक ही पूछे गये हैं. संस्कृत के सिलेबस में ईद महोत्सव पाठ शामिल है. उससे ही सवाल पूछे गये हैं.