बिहार के अस्पतालों में ओपीडी का समय बढ़ा, अब शाम 4 बजे तक होगा इलाज

बिहार के अस्पतालों में ओपीडी का समय बढ़ा, अब शाम 4 बजे तक होगा इलाज

PATNA : बिहार के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का टाइम टेबल बढ़ा दिया है। राज्य में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक अस्पतालों में टेलीमेडिसिन ओपीडी संचालित होगा। इसके माध्यम से डॉक्टर मरीजों को चिकित्सकीय सलाह देंगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ई संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का विस्तार कर दिया गया है। अब ई संजीवीनी डॉट इन व ई संजीवनी ओपीडी की सेवाएं सप्ताह में 6 दिन उपलब्ध रहेंगी।


मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पहले ई-संजीवनी इन के माध्यम से सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार और ई संजीवनी ओपीडी के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को यह सुविधा मिलती थी। 


विभाग के नए फैसले के मुताबिक अब इन दोनों माध्यमों से सेवाएं सोमवार से शनिवार तक मिलेंगी। सेवा की कार्यावधि सुबह 9 से बढ़ाकर 4 बजे तक कर दी गयी है, जबकि पहले 2 बजे तक यह सेवाएं मिल रही थीं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग दूरदराज के इलाकों में रहने वालों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करा रहा है।