बिहार के शैलेश ने बनाया 'मन की बात चार्टर', PM मोदी ने की चर्चा

बिहार के शैलेश ने बनाया 'मन की बात चार्टर', PM मोदी ने की चर्चा

DELHI : नए साल में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के अपने पहले ही 'मन की बात' कार्यक्रम में बिहार के शैलेश की चर्चा की है। दरअसल बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले शैलेश की चर्चा प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तरफ से बनाए गए 'मन की बात चार्टर' को लेकर की है।


हालांकि शैलेश दिल्ली में रहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तरफ से बनाए गए 'मन की बात चार्टर' का जिक्र करते हुए कहा है कि यह बेहद सराहनीय कदम है। 'मन की बात चार्टर' में शैलेश ने हैशटैग के जरिए बदलावों को लेकर उठाए गए नए कदम हो को लिस्टेड किया है।


शैलेश ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वह 'मन की बात चार्टर' पर अपना ऑटोग्राफ देकर उन्हें वापस भेज दें।शैलेश की इस पहल की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी युवाओं से इसी तर्ज पर काम करने की अपील की है।