1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 May 2023 02:37:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के सबसे बड़े हॉस्पिटल PMCH में बुधवार को उस वक्त भगदड़ मच गया जब एक भवन का जर्जर छत का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक नर्स घायल हो गई. PMCH के लेबर डिपार्टमेंट में यह हादसा हुआ.
बताया जा रहा है नर्स जुली शर्मा अल्ट्रसाउंड कर रही थी तभी हॉस्पिटल का छत का टुकड़ा गिर गया. जिससे उसे चोट आई. वहीं घटना के बाद कुछ समय के लिए हॉस्पिटल में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. जिस भवन में अल्ट्रासाउंड हो रहा था उसका कमरा जर्जर बताया जाता है. इसी वजह से छत का एक टुकड़ा गिर गया और नर्स हादसे का शिकार हो गई.
घटना के बाद अन्य नर्सों ने अब PMCH प्रशासन पर सवाल उठाया है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर जर्जर बिल्डिंग में कैसे कार्य होगी. घायल नर्स का इलाज किया जा रहा है.