बिहार के सभी पुलिस लाइन में बनेगा हेलीपैड, आपदा की घड़ी में तत्काल मदद पहुंचाना होगा आसान

बिहार के सभी पुलिस लाइन में बनेगा हेलीपैड, आपदा की घड़ी में तत्काल मदद पहुंचाना होगा आसान

PATNA : अब बिहार के सभी जिला पुलिस लाइन में हेलिपैड का निर्माण कराया जाएगा. जहां 24 घंटा हेलीकॉप्टर उतर सकेंगे. हैलीपैड को नाइट लैंडिंग के मकसद से इस कदर बनाया जाएगा कि वहां दिन हो या रात, किसी भी वक्त इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

हैलीपैड के तैयार होने से आपदा की घड़ी में तत्काल मदद पहुंचाना सरकार के लिए आसान होगा. साथ ही पुलिस लाइन में हैलीपैड होने से पुलिस को भी काफी सूहलियत होगी. विपरीत परिस्थितियों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

पुलिस लाइन में हैलीपैड होने की वजह से इसके लिए अलग से सुरक्षा इंतजाम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी भी वक्त वहां हेलीकॉप्टर लैंड कराया जा सकता है। जिला पुलिस बल का संचालन पुलिस लाइन से ही होता है और यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस रहती है. विधानमंडल में सोमवार को पेश बजट में सभी पुलिस लाइन में हैलीपेड की सुविधा उपलब्ध करने का उल्लेख किया गया है. साथ ही उड्डयन संस्थान के लिए नया सिमुसेटर तथा दो नया सेसना 172 आरग्लास कॉकपीट विमान खरीदने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है.